उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा (Pre/Prelims) का सिलेबस

Print Friendly, PDF & Email

उत्तर प्रदेश सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 200+200=400 अंकों की होगी जिसमें सामान्य अध्ययन पेपर (general knowledge paper) प्रथम और सामान्य अध्ययन पेपर द्वितीय के दो अनिवार्य पेपर होते हैं. यह परीक्षा objective type की होगी और एक ही दिन में ली जाएगी। ध्यान रखें, प्रीलिम्स (prelims) केवल एक छंटनी परीक्षा है, इसके अंक पूरी परीक्षा के ओवर आल अंकों में नहीं जोड़े जाते हैं.

यदि आप पहले पेपर के मूल्याङ्कन के आधार पर उस साल के कट-ऑफ मार्क्स को पार कर जाते हैं तो उत्तर प्रदेश सिविल सर्विसेज मेंस परीक्षा (UPPSC Mains exam) में आपका प्रवेश होगा.


PAPER 1 – कुल मार्क्स=200,  कुल समय =2 घंटे, कुल सवाल=150

राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व की सामयिक घटनाएँ

राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व की समसामयिक घटनाओं पर अभ्यर्थियों को जानकारी रखनी होगी.

भारत का इतिहास एवं भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन

इतिहास के अंतर्गत भारतीय इतिहास के सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक पक्षों की व्यापक जानकारी पर विशेष ध्यान देना होगा. भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन पर अभ्यर्थियों से स्वतंत्रता आन्दोलन की प्रकृति तथा विशेषता, राष्ट्रवाद का अभ्युदय तथा स्वतंत्रता प्राप्ति के बारे में सामान्य जानकारी अपेक्षित है.

भारत एवं विश्व का भूगोल

विश्व भूगोल में विषय की केवल सामान्य जानकारी की परख की जाएगी. भारत का भूगोल के अंतर्गत देश के भौतिक, सामाजिक और आर्थिक भूगोल से सम्बंधित प्रश्न होंगे.

भारतीय राजनीति एवं शासन

भारतीय राज्य व्यवस्था, अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति के अंतर्गत देश के पंचायती राज तथा सामुदायिक विकास सहित राजनीतिक प्रणाली के ज्ञान तथा भारत की आर्थिक नीति के व्यापक लक्षणों एवं भारतीय संस्कृति की जानकारी पर प्रश्न होंगे.

आर्थिक एवं सामाजिक विकास

सतत विकास, गरीबी, अंतर्विष्ट जनसांख्यिकीय, सामाजिक क्षेत्र में हुए पहल आदि पर प्रश्न रहेंगे. अभ्यर्थियों की जानकारी का परीक्षण जनसंख्या, पर्यावरण तथा नगरीकरण की समस्याओं तथा उनके संबंधों के परिप्रेक्ष्य में किया जायेगा.

पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी

इस विषय में विषय विशेषज्ञता की आवश्यकता नहीं है. अभ्यर्थियों से पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी, जैव विविधता एवं जलवायु परिवर्तन की सामान्य जानकारी अपेक्षित है.

सामान्य विज्ञान

सामान्य विज्ञान के प्रश्न दैनिक अनुभव तथा प्रेक्षण से सम्बंधित विषयों सहित विज्ञान के सामान्य परिबोध एवं जानकारी पर आधारित होंगे जिसकी किसी भी सुशिक्षित व्यक्ति से अपेक्षा की जा सकती है, जिसने वैज्ञानिक विषयों का विशेष अध्ययन नहीं किया है.

नोट: अभ्यर्थियों से यह अपेक्षित होगा कि उत्तर प्रदेश परिप्रेक्ष्य में उपर्युक्त विषयों का उन्हें सामान्य परिचय हो.


PAPER 2 – कुल मार्क्स=200,  कुल समय =2 घंटे, कुल सवाल=100

  1. बोधगम्यता (Comprehension Skills)
  2. पारस्परिक कौशल व संचार कौशल (Interpersonal skills including communication skills)
  3. तार्किक शक्ति और विश्लेषणात्मक क्षमता (Logical reasoning and analytical ability)
  4. निर्णय लेने और समस्या को सुलझाने की क्षमता (Decision making and problem solving)
  5. सामान्य मानसिक योग्यता (General Mental Ability)
  6. प्रारंभिक गणित के अंकगणित , बीजगणित, ज्यामिति और सांख्यिकी (कक्षा 10 लेवल)
  7. सामान्य अंग्रेजी (कक्षा 10 लेवल)
  8. सामान्य हिंदी (कक्षा 10 लेवल)

प्रारम्भिक गणित (हाई स्कूल स्तर तक) के पाठ्यक्रम में सम्मिलित किये जाने विषय >>

1. अंकगणित

  1. संख्या पद्धति – प्राकृतिक, पूर्णांक, परिमेय – अपरिमेय एवं वास्तविक संख्याएँ, पूर्णांक संख्याओं के विभाजक एवं अविभाज्य पूर्णांक संख्याएँ. पूर्णांक संख्याओं का लघुत्तम समापवर्त्य एवं महत्तम समापवर्त्य तथा उनमें सम्बन्ध.
  2. औसत
  3. अनुपात एवं समानुपात
  4. प्रतिशत
  5. लाभ-हानि
  6. ब्याज – साधारण एवं चक्रवृद्धि
  7. काम तथा समय
  8. चाल, समय तथा दूरी

2. बीजगणित

  1. बहुपद के गुणनखंड, बहुपदों का लघुत्तम समापवर्त्य एवं महत्तम समापवर्त्य एवं उनमें सम्बन्ध, शेषफल प्रमेय, सरल युगपत समीकरण, द्विघात समीकरण
  2. समुच्चय सिद्धांत समुच्चय, उप-समुच्चय, उचित उप-समुच्चय, रिक्त समुच्चय, समुच्चयों के बीच संक्रियायें (संघ, प्रतिछेद, अन्तर, समिमित अन्तर), बेन-आरेख

3. रेखागणित

(i) त्रिभुज, आयत, वर्ग, समलम्ब चतुर्भुज एवं वृत्त की रचना एवं उनके गुण सम्बन्धी प्रमेय तथा परिमाप एवं उनके क्षेत्रफल; (ii) गोला, समकोणीय वृत्ताकार बेलन, समकोणीय वृत्ताकार शंकु तथा धान के आयतन एवं पृष्ठ क्षेत्रफल।

4. सांख्यिकी

आंकड़ों का संग्रह, आंकड़ों का वर्गीकरण, बारम्बारता, बारम्बारता बंटन, सारणीयन, संचयी बारम्बारता, आंकड़ों का निरूपण, दण्डचार्ट, पाई चार्ट, आयत चित्र, बारम्बारता बहुभुज, संचयी बारम्बारता वक्र, केन्द्रीय प्रवृत्ति की माप- समान्तर माधय, माधियका एवं बहुलक.

कक्षा 10 तक की सामान्य अंग्रेज़ी

  • Comprehension
  • Active voice and passive voice
  • Parts of speech
  • Transformation of sentences
  • Direct and Indirect Speech
  • Punctuation and Spellings
  • Word meanings
  • Vocabulary and usage
  • Idioms and phrases
  • Fill in the blanks

कक्षा 10 तक की सामान्य हिंदी

  • हिंदी वर्णमाला, विराम चिन्ह
  • संधि, समास
  • क्रियाएं
  • अनेकार्थी शब्द
  • विलोम शब्द
  • पर्यायवाची
  • मुहावरे एवं लोकोक्तियां
  • त्तसम एवं तद्भव देशज विदेशी (शब्द भंडार)
  • वर्तनी
  • अर्थबोध
  • हिंदी भाषा के प्रयोग में होने वाली अशुद्धियां
  • उत्तर प्रदेश की मुख्य बोलियां
  • शब्द रचना, वाक्य रचना, अर्थ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *