केश स्टडीज : पारिवारिक रिश्ते और कर्तव्य में संघर्ष

Print Friendly, PDF & Email

 

आप एक प्रशासनिक अधिकारी के रूप में किसी राज्य के ऐसे जिले में तैनात हैं जहाँ शहरी और विलासितापूर्ण जिंदगी की सारी सुविधाएँ उपलब्ध हैं। अचानक आपका तबादला एक ऐसे जिले में होता है जहाँ बुनियादी आवश्यकताओं (बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य सुविधा आदि) की पूर्ति भी भली-भाँति संभव नहीं है। आपकी पत्नी जो एक संभ्रान्त और अति धनाढ्य घर की बेटी है, वहाँ जाने से इंकार कर देती है। उसका कहना है कि वह तलाक दे सकती है, लेकिन किसी भी स्थिति में वहाँ नहीं जाएगी। इस स्थिति में आप क्या प्रतिक्रिया करेंगे?

उत्तरः

  • स्थानांतरण प्रशासकीय सेवा का स्वाभाविक व अनिवार्य अंग है और पिछड़े क्षेत्रों में भी अच्छे प्रशासकीय अधिकारियों की उतनी ही आवश्यकता है जितनी बड़े शहरों में।
  •  जहाँ मेरा तबादला हुआ है वहाँ किसी न किसी प्रशासनिक अधिकारी को तो काम करना ही होगा। 
  • अतः केवल सुविधाओं की कमी के कारण तबादले के लिए यादृच्छिक रूप से मना नहीं किया जा सकता। 
  • इस मामले में पत्नी को समझाना ही उचित विकल्प होगा जिसके लिए मैं निम्नलिखित कदम उठाउँगाः

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *